SIP: 10 साल में चाहिए करोड़ों रूपए, ये 5000 की SIP करो और फिर देखो कमाल:-हेल्लो दोस्स्तो रफ़्तार से चलती जिंदगी में समय पंख लगाकर उडता जा रहा हैं ऐसे में हर कोई चाहता हैं कि वह बहुत जल्दी अमिर बन जाये सब लोग इसी जुगत में रहते हैं की कैसे वे जल्द से जल्द लखपति से करोड़पति का सफ़र तय करे ये चाहत तो हर किसी की होती हैं पर सभी के पास ना तो इतनी पूंजी होती हैं ना ही इतना हुनर होता हैं की वे अपनी मंजिल को इतना जाल्दी पा ले ऐसे में अपने सपने को कैसे साकार करे क्या आप जानते हैं अगर नहीं तो कोई फिक्र की बात नहीं हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसा आसान रास्ता जिस पर चलकर आप बहुत जल्द अपनी मंजिल को पा सकते हो और अपने करोड़पति बनने के सपने को साकार कर सकते हो और वो भी बहुत कम जोखिम के साथ बस आपको हमारे द्वारा बताये गए कुछ स्टेप फ़ॉलो करने हैं आइये जानते हैं SIP के बारे में जिसमे निवेश करके आप बन सकते हैं करोड़पति
चक्रवृति ब्याज का लाभ
5000 रूपए की SIP इन्वेस्ट करने पर आपको करोड़ों रूपए मिल सकते है SIP में आपको एक फिक्स्ड अमाउंट प्रतिमाह कई सालों तक निरंतर जमा करना होता है SIP हमेशा लम्बे समय के लिए किये गए इन्वेस्ट पर बेहतरीन रिटर्न देती है
इन्वेस्ट प्लानिंग में सहायता
SIP Calculator आपके किये गए इन्वेस्ट में पूरी तरफ से आपकी सहायता करता है और आप आसानी से ये पता कर सकते है की आपको 10 या 20 वर्षो में आगे चलकर कितना अमाउंट मिलने वाला है लेकिन एक बात जो ध्यान रखने योग्य है वो ये है कि आपको इन्वेस्ट किये जाने वाली स्कीम में एवरेज कितना रिटर्न मिलने वाला है ये आपके लिए बहुत ही अहम होता है SIP में इन्वेस्ट करने पर रिटर्न की किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं होती है लेकिन जल्द करोड़पति बनने के लिए SIP सबसे बेहतरीन विकल्प होता है जो कम सालों में ही आपको मोटा पैसा रिटर्न के रूप में दे सकता है
Also Read
- आज से रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा, ये उपभोक्ता उठा सकेंगे योजना का लाभ
- Top 10 Index Funds in 2024 : 1 साल में 60% का रिटर्न देने वाले 10 म्युचुअल फंड
- PPF Scheme: पैसे की फुल गारंटी, 500 रुपये जमा करने पर बन जाएंगे लखपति, नहीं लगेगा टैक्स
- SIP New Plan : देख लो SIP का जादू, मात्र ₹4000 बन जाएंगे 10 लाख रुपए
- देख लो सही जगह पैसा जमा करने का जादू, 1000 के बन गए 5.32 लाख रुपए देख लो तो सही
20 प्रतिशत तक का तकड़ा रिटर्न
हो सकता हैं कि आपको यह बात हजम ना हो परा हम आपको पूरी गणना के जरिये समझायेंगे देखिये सबसे पहले SIP में आपको एक ऐसी योजना को चुनना होगा जिसमे औसत लगभग 20% का रिटर्न मिलता है इसमें आपको 5000 रुपए की SIP करनी है अब अगर आप इस SIP को आगामी 20 सालों के लिए चलाते है तो आपका कुल इन्वेस्ट 12 लाख रूपए का होगा लेकिन रिटर्न के रूप में आपको लगभग 1 करोड़ 58 लाख रुपए मिलेगा अब आप अगर इस स्कीम को 25 सालों तक चलाते हैं तो आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई कुल राशि 12 लाख से बढ़कर 15 लाख रुपए हो जाएगी इसमें आपको 25 साल बाद लगभग 4 करोड़ और 31 लाख रुपए मिलते है अब इसको देखा जाये तो ये आपके इन्वेस्ट से लगभग 28 फीसदी तक बैठता है
सूचना SIP और शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता हैं निवेश से पहले एक्स्पर्ड की सलाह अवश्य ले ले