Best Mutual Funds:- हेल्लो दोस्तों, वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने की चाह रखता है क्योकि कई ऐसे म्यूच्यूअल फंड है जो बीते वर्षो में अपने निवेशक को शानदार रिटर्न दिया है यदि आप अपनी मेहनत की कमाई कर रहे है तो आपको म्यूच्यूअल फंड से शानदार रिटर्न मिलना तय है आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे शानदार रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताने वाले है जो अपने निवेशक को मालामाल किया है इनमे निवेश करने वाले का फंड जल्दी से बढ़ गया है यदि आप किसी भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे है तो बिना जानकारी के निवेश नही करना है आपको किसी एक्सपर्ट की सलाह जरुर लेनी है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको तगड़ा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताने वाले है |
इस म्यूच्यूअल फंड्स ने निवेशकों को बनाया करोड़पति
हम जिस म्यूच्यूअल फंड के बारे में बात कर रहे है उस म्यूच्यूअल फंड नाम HDFC ELSS Tax Saver है यह फंड्स ने अपने निवेशको को 23.71 फिसदी का रिटर्न दिया है यदि कोई व्यक्ति इस म्यूच्यूअल फंड में 1 लाख रूपए निवेश करता तो उसे 28 वर्षो के बाद करीबन 3.79 करोड़ रूपए प्राप्त होते है और इसके अलावा निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने निवेशकों को 22.64 फीसदी का रिटर्न प्रदान किया है फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने 19.51 फीसदी, फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड ने 19.35 फीसदी और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने 19.01 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न दिया है।
इन स्कीमों में भी मिला अच्छा रिटर्न
यदि देखा जाये तो निप्पॉन इंडिया स्माल केंप फंड मुख्य रूप से स्माल केंप मे निवेश करता है यह ग्रोथ स्माल केंप फंड्स में निवेश करता है बाजार में कई प्रकार के उत्तर चढाव के बावजूत एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने 10 साल में 1108.12 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है यह म्यूच्यूअल फंड बीते समय में शानदार प्रदर्शन दिया है यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश के बारे में सोच रहे है तो आप इन म्यूच्यूअल फंड के बारे में सोच सकते है अगर आप अन्य किसी म्यूच्यूअल फंड की जानकारी पाना चाहता है तो आप हामरे टेलीग्राम चेंनेल को ज्वाइन करे |
विशेष सूचना यदि आप इनमें से किसी भी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने जा रहे हो तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की आपको किसी भी एक म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट नहीं करना हैं आप दो या तीन तरह के मुचुअल फंड का चुनाव कर सकाते है इससे आपका जोखिम काफी कम हो जाएगा हम आपकी जानकारी के लिए बात दे की यदि आप किसी में भी इन्वेस्ट करते हो तो उसमे आपको नुकसान या फायदा दोनों होने की संभावना बनी रहती हैं ऐसे में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें और अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे |