E-Kisan Upaj Nidhi Yojana 2024:- नमस्कार साथियों केंद्र सरकार ने देश के किसानो की आमदनी में वृधि के लिए एक शनदार योजना का आयोजन किया है जिसका नाम ई-किसान उपज निधि योजना रखा गया है यह एक सरकार की नई योजना है जिसमे किसानो को बिना गारंटी के लोन लोन प्राप्त करने का मोका मिलेगा यह योजना किसानो द्वारा अपने गोदाम में रखे गये अनाज पर लोन की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई है तो आइये जानते है की ई-किसान उपज निधि योजना क्या है, शुल्क, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर इन सभी से जुडी खबर के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
E-Kisan Upaj Nidhi Yojana 2024 Overview
योजना का नाम | ई-किसान उपज निधि |
साल | 2024 |
किसने शुरु की | केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल |
योजना के लिए लाभार्थी | देश के किसान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
मिलने वाला लाभ | 7% की ब्याज दर लोन की सुविधा |
ऑफिसियल वेबसाइट | जल्द लाँच होगी |
Article Category | Sarkari yojana |
ई-किसान उपज निधि योजना 2024 क्या है
आप सभी को बताते हुए खुसी हो रही है कि खाघ और सार्वजनिक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 4 मार्च 2024 को ई-किसान उपज निधि योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत किसानो को बिना किसी गारंटी के गोदाम में रखे अनाज पर लोन उपलब्ध करवाया जायेगा यह लोन वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) द्वारा संचालित किया जाएगा इस योजना के लिए आपको 7% दर से ऋण उपलब्ध किया जायेगा इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को अपने रजिस्टर्ड गोदाम में अनाज रखने की जरुरत होगी इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि आपको किसी भी प्रकार की गारंटी नही देनी है |
- Womens Scheme: सरकार का 18 से 58 वर्ष की महिलाओं को बड़ा तोहफा सभी महिलाओ को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे, आवेदन शुरु
-
PM Kisan 17th Installment Date: 17वी क़िस्त की तिथि जारी, यहाँ से चेक करें
ई-किसान उपज निधि योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को तराक्की में आगे बढ़ाना और साथ ही उनके आमदनी में वृधि करना है इस योजना के चलते किसानो को 7% की ब्याज दर से लोन प्राप्त होने वाला है इसके तहत उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आसानी से बैंक लोन की सुविधा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है।
ई-किसान उपज निधि लाभ और विशेषताएं
- बैंक लोन विकल्प: ई-किसान उपज निधि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़े बैंकों द्वारा किसानों को ब्याज दर और कर्ज की रकम चुनने का ऑप्शन दिया जाए |
- सुरक्षा राशि की घटाव: WDRA द्वारा सुरक्षा राशि का भी स्टॉक मूल्य का 3% घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा। किसानों को WDRA रजिस्टर गोदाम में अनाज का भंडार रखने के लिए केवल एक प्रतिशत सुरक्षा जमा राशि देनी होगी।
- फसल कम मूल्य पर नहीं बेचेंगे: इस योजना के माध्यम से किसानों की फसल कम मूल्य पर बेचने से बचेगी। वे सही दाम आने पर अपनी अनाज को बेच सकेंगे।
- गोदाम की बढ़ती संख्या: वर्तमान समय में वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) के पास देश भर में लगभग 5500 रजिस्टर्ड गोदाम हैं। इसके साथ ही कृषि से जुड़े गोदामों की कुल संख्या एक लाख है।
ई-किसान उपज निधि योजना के लिए पात्रता और जरुरी दस्तावेज
- इस योजना का लाभ देश के सभी किसान ले सकता है |
- केवल WDRA पंजीकृत गोदाम में फसल रखने पर ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
- जो अनाज उपज हुआ है उसे WDRA पंजीकृत गोदाम में रखना अनिवार्य है |
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
ई-किसान उपज निधि योजना में आवेदन कैसे करें
ई-किसान उपज निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको थोडा इंतजार करना होगा क्योकि वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में इस योजना की घोसणा की है जल्द ही सरकार द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट लाँच करने वाली है जिसके माध्यम से आप आवेदन कर सकेगे आवेदन के बाद आप आसनी से ऋण प्राप्त कर सकते है आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर आपको तुरंत अपडेट रहने के लिए आप हमरे टेलीग्राम चेंनेल को ज्वाइन कर ले हम आपको हर खबर टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करते रहेगे |
ऐसे तो बड़े व्यापारी लोन ले सकेंगे फिर हमारे तो गोदाम नही है h हम तो घर पर ही स्टोर करते है और रजिस्टर्ड भी नही है क्या मतलब ऐसी स्कीम का स्कीम वो लाओ की हर किशन लोन ले सकते है जितना लोन ले उसको 3 साल या 5 साल मैं 7% के हिसाब से वापस जमा करवाए जिससे फायदा होगा किसानों को और वो जमा भी करवाएंगे