भर भर के पैसा कमाओ इन म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर , 1 साल में मालामाल:- हेल्लो दोस्तों यदि आप ऐसे म्यूच्यूअल फंड की तलाश कर रहे है जो अपने निवेशको को कम समय में भर भर के रिटर्न देता हो ऐसे म्यूच्यूअल फंड को ढूढने के लिए आपको चिंता नही करनी है क्योकि आज का यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित होने वाला है हम आपको एक ऐसे म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताने वाले है जिसमे लोग पैसा लगाकर 1 वर्ष के अन्दर मालामाल हो गये है ज्यादातर व्यक्ति म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगा लेते है लेकिन वो व्यक्ति रिटर्न बनाने में कामियाब नही हो पाते है जिसके कारण उने नुकशान या कम रिटर्न देखने को मिलता है आपको कम समय में ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करना चाहिए तो आइये ज्यादा समय गवाए हम आपको एक शानदार रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताने वाले है आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक एक करके तीन शानदार रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड के बारे में विस्तार से बताने वाले है निचे हमारे द्वारा बताये गये इस सेक्टर के म्यूच्यूअल फंड में वर्ष में पैसा लगाया होता तो आज के समय में यह पैसा डबल हो जाता और आपकी कमाई दुगुनी हो जाती |
Farma Mutual Fund
बीते समय में इस सेक्टर के अंदर भी काफी तेजी देखने को मिली है जिसकी वजह से इस सेक्टर के अंदर पैसा लगाने वाले व्यक्ति काफी शानदार कमाई कर पाए है यदि हम बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशको को 55.99% के आसपास का रिटर्न दिया है आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल फार्मा हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक फंड ने अपने निवेशकों को 62% के आसपास का रिटर्न दिया है।
स्मॉल और मिडकैप फंड : इस कैटेगरी के म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा और काफी तगड़ा रिटर्न दिया है इसके डिग्री के म्युचुअल फंड में अपने निवेशकों को 1 वर्ष के अंदर 50% से लेकर 53% के आसपास का रिटर्न दिया है वैसे लंबे समय में यह म्युचुअल फंड अपने निवेशकों को 25% के आसपास का रिटर्न बहुत आसानी से प्रदान कर देंगे।
- अटल पेंशन स्कीम में रोज निवेश करें 7 रूपए और पाएं 5000 रूपए हर माह,यहां पढ़ें पूरी जानकारी
- Investment Tips: दौलतमंद बनना है तो निवेश के ये मंत्र रखें याद, लाखों क्या करोड़ों भी जोड़ना मुश्किल नहीं होगा
-
Tax Saving Mutual Fund : टैक्स भी बचाओ और 35% रिटर्न भी कमाओ इन 08 म्युचुअल फंड से
-
SBI की खास योजना में निवेश करने के लिए बचा है एक महीना, 400 दिनों की FD पर मिलेगा 7.60% का इंटरेस्ट
-
6000mAh बैटरी वाला नया Samsung फोन एक बार चार्ज होकर दो दिन नहीं होगा बंद, कमाल का कैमरा भी!
इंफ्रा म्युचुअल फंड
बीते समय के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है इस म्यूचुअल फंड ने अपने निवेश की किस्मत बदल दी है इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड के रिटर्न की बात करें तो म्यूचुअल फंड ने एचडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 80% के आसपास का रिटर्न दिया है वहीं निप्पोंन इंडिया पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने अपने निवेश को 73.66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है यह म्यूच्यूअल फंड ऐसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुडी कंपनी में काम करती है जिसके कारण इन म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा और काफी तगड़ा रिटर्न दिया है।
Psu Mutual Fund
इन बैंकिंग सेक्टर के म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेशकों को काफी अच्छा और काफी तगड़ा रिटर्न देकर कमाई केरे है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न कि तो इन्होंने अपने निवेशकों को 94% के आसपास का रिटर्न दिया है इसमें से आदित्य बिरला सुन लाइफ पीएसयू इक्विटी फंड ने अपने निवेश को 96% के आसपास का रिटर्न दिया है इसी के अलावा एसबीआई पीएसयू फंड ने अपने निवेशकों को 92% के आसपास का रिटर्न दिया है यदि यह सेक्टर इस प्रकार रिटर्न देते रहे तो आप आसनी से निवेश करके 1 वर्ष में खूब पैसा कमा सकते है |
यदि आप यह सोच रहे है कि इन सभी सेक्टर में पैसा निवेश करने से आपको रिटर्न मिलने वाले है ना केवल आप रिटर्न पर निर्भर नही रह सकते आपको ज्यादा रिटर्न के साथ ज्यादा जोखिम का सामना करना पड़ सकता है आपको ध्यानपूर्वक अपने निवेश पर नजर रखनी है आपको कभी भी किसी एक सेक्टर में पैसा निवेश नही करना है आपको 2 से 3 सेक्टर में पैसा डालकर निवेश चालू कर सकते है जिससे यदि एक सेक्टर नुकसान का सामना करता है तो दुसरे से आप अपना प्रॉफिट कमा सकते है यदि एक सेक्टर में निवेश करते है तो वह नुकसान में जाने पर आपका सारा पैसा ले डूबेगा आपका इन्वेस्टमेंट किसी काम का नही रहेगा |