LIC ने बच्चों के लिए पेश किया खास प्लान ‘अमृतबाल’, जानिए इसकी खास बातें:-हेल्लो दोस्तों हर माता पिता चाहते है कि वे अपनी कमाई में से कुछ न कुछ सेविंग करके ऐसी जगह निवेश करे जो उनके बच्चों के लिए अच्छी खासी रकम उनकी पढ़ाई लिखाई सहित अन्य आवश्यकता को पूरा करने में मददगार साबित हो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद आवश्यक है आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी निवेश योजना जिससे आप अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित कर पायेंगे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने एक नई योजना हाल ही में लॉन्च की है जो खासतौर पर बच्चों के लिए ही है इस पॉलिसी का नाम LIC अमृतबालहै इसकी ख़ास बात यह है कि ये इंश्योरेंस के साथ ही शानदार रिटर्न भी देती है
पॉलिसी लेने के लिए क्या है आयु सीमा
LIC अमृतबाल योजना एक नॉन-लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है नाम से ही स्पष्ट है कि ये खासकर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है LIC की इस योजना में माता पिता अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं LIC के इस चाइल्ड प्लान को लेने के लिए बच्चे की आयु सीमा 30 दिन और अधिकतम 13 वर्ष होनी चाहिए इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की बात करें तो न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल रखी गई है
- LIC की इस शानदार पॉलिसी से आपको हर महीने 12,388 रुपये की पेंशन मिलेगी
- अब पड़ोसियों को खूब जलाओ इस म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर
- WhatsApp पर आ रहा है ऐसा गजब फीचर कि गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड हो जाएंगे खुश, नहीं रहेगी कोई शिकायत
- अगले 3 साल में पैसों की प्यास बुझाओ इन पांच इक्विटी म्युचुअल फंड में पैसा डालकर
- कार में मिलने वाला ये बटन है बड़े काम का, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं इसका सही यूज, ऑन होते ही करता है मैजिक
- हर 4 साल में दोगुना हो गया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न, हर साल भरती गई निवेशकों की झोली
प्रीमियम पेमेंट के मिलते हैं ये विकल्प
यदि आप इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो ये ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है न्यूनतम बीमा राशि 200000 रुपए है जबकि अधिकतम के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है ऑनलाइन खरीदने पर कुछ छूट दिए जाने का भी प्रावधान है आप LIC अमृतबाल पॉलिसी में प्रीमियम अमाउंट का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर अपनी इच्छा अनुसार कर सकते है इस योजना में आपको सिंगल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम के अंतर्गत दो ऑप्सन के अनुसार वेवर बेनिफिट राइडर चुनने की सुविधा भी मिलती है
एलआईसी दे रहा गारंटेड रिटर्न
बच्चों की ये पॉलिसी कई लिहाज से अलग और खास है इसे लेने के साथ ही अर्थात पॉलिसी की शुरुआत से लेकर पॉलिसी के अंत तक प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में 80 रुपए प्रति हजार मूल बीमा राशि की दर से गारंटीकृत अतिरिक्त के माध्यम से सम एश्योर्ड मिलता है लेकिन इसके लिए ये पॉलिसी चालू होना आवश्यक है LIC की इस पॉलिसी में अगर पॉलिसी होल्डर बच्चे की उम्र प्रवेश के समय 8 साल से कम है तो रिस्क या तो पॉलिसी शुरू होने की दिनांक से 2 वर्ष या पॉलिसी की सालगिरह के साथ या उसके तुरंत बाद शुरू होगा
LIC अमृतबाल प्लान की खास बातें
- पॉलिसी खरीदते समय बच्चे की आयु सीमा न्यूनतम 30 दिन और अधिकतम आयु 13 वर्ष है
- मैच्योरिटी आयु न्यूनतम 18 वर्ष और वर्त्तमान में अधिकतम आयु 25 वर्ष
- पॉलिसी के तहत शॉर्ट प्रीमियम पेमेंट टर्म मौजूदा 5, 6 या फिर 7 वर्ष के हैं
- बीमा में निवेश के लिए न्यूनतम राशि 200000 रुपए और अधिकतम बीमा राशि के लिए कोई सीमा नहीं
- प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर पात्रता कुछ शर्तों के साथ अतिरिक्त प्रीमियम पेमेंट पर भी उपलब्ध
- शर्तों के साथ LIC की ये चिल्ड्रेन पॉलिसी लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराती है
- इस प्लान को LIC एजेंटों या LIC की वेबसाइट से सीधा भी खरीदा जा सकता है