7-5-3-1 Rule: 7-5-3-1 रुल के साथ करें म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत, छोटी सी राशि बचाकर जमा कर सकते हैं मोटा पैसा:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका आज हम आपको एक ऐसा फार्मूला एक ऐसा राज आपके साथ शेयर करने वाले हैं जो की इन्वेस्टमेंट का एक बहुत ही जबरदस्त माध्यम है जिससे सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से म्यूजचअल फड में इन्वेस्ट करना आज के समय को देखते हुए पैसे को रफ्तार से बढ़ाने का एक जबरदस्त तरीका है इन्वेस्ट हेतू 7 5 3 1 रूल एक बेहद आसान सा तरीका है जिसे फोलो कर इन्वेस्टर्स अपने एसआईपी इन्वेस्टर्स को रणनीतिक रूप से प्रीपेयर करने हेतू शुरू कर सकते है
म्यूचअल फंड इन्वेस्टमेंट 7 5 3 1 रूल
आपको बताऐ म्यूचअल फंड इन्वेस्टमेंट 7 5 3 1 रूल इन्वेस्टर्स को एक सोची समझी रणनिती से अपने इन्वेस्टर्स को डिजाईन करने में बहुत सहायता प्रदान करता है इसके अलावा ये भिन्न भिन्न कॉम्पोनेन्ट में धन आवंटित करने हेतू एक रूप रेखा प्रदान करता है इसका लक्ष्य विविधीकरण को रफ्तार के साथ बढ़ाना किसी प्रकार के जोखिम का प्रबंधन करना साथ ही सुनहरे अवसरों को लाभ उठाना है जिससे की अधिक से अधिक लाभ के साथ बेहद कम जोखिम हो
07 गुना सालाना इनकम
सर्वप्रथम आपको अपनी सालाना इनकम को निर्धारित करना होगा फायनेंशियल एक्सपर्टस आपाके आपकी सालान इनकम के सात गुने के बराबर टोटल राशि के साथ एसआईपी इन्वेस्ट शुरू करने का सुझाव प्रदान करते है ये आपकी इन्वेस्ट की रणनिती की नींव बनाऐगा और ये आपकी वेल्थ जनरेट करने में आपकी काफी हेल्प भी करता है
- अटल पेंशन स्कीम में रोज निवेश करें 7 रूपए और पाएं 5000 रूपए हर माह,यहां पढ़ें पूरी जानकारी
- Investment Tips: दौलतमंद बनना है तो निवेश के ये मंत्र रखें याद, लाखों क्या करोड़ों भी जोड़ना मुश्किल नहीं होगा
- अगले 3 साल में पैसों की प्यास बुझाओ इन पांच इक्विटी म्युचुअल फंड में पैसा डालकर
05 डिफरेंट डिफरेंट फंड
आप को बताऐं यदि आप एक बार अपनी इन्वेस्ट की इनकम को निर्धारित कर लेते हैं तो अब आगामी स्टेप्स में इसे पांच डिफरेंट डिफरेंट एसआईपी योजना में बंटना होगा इसमें हर एक एसआईपी एक डिफरेंट म्यूचअल फंड योजना अथवा कैटेगेरी को दर्शाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें डिफरेंट डिफरेंट फंड्स में इन्वेस्ट करने से बेहद कम जोखिम होगा साथ ही रिटर्न की संभावनाऐं बेहद बढ़ जाऐगी अपने फाईनेंस लक्ष्य के बेस पर इविटी डेट एवं हाईब्रिड फंड्स में पैसे को अलॉअ करने पर सोच विचार जरूर करें
03 ऐसेट क्लास
आप की जानकारी के लिए बता दें रिस्क एवं रिवार्ड को मैनेज एवं बैलेंस करने के साथ 7 5 3 1 रूल्स तीन प्रकार के प्राईमरी ऐसेट क्लास में भी विविधीकरण पर खासा जोर देता है इक्विटी ऋण एवं हाईब्रिड यदि आप इक्विटी फंड्स पर नजर दौड़ाते हैं तो ये काफी जोखिम अधिक होता है इसी के विपरित इसमें रिटर्न की संभावनाऐं भी बहुत अधिक होती है डेट फंड आम तौर पर बेहद कम जोखिमभरे होते हैं वहीं ये बहुत अधिक स्थिर रिटर्न देते है हाईब्रिड फंड एक बेहद सिस्टेमेटिक दृष्टिकोण की पेशकश प्रदान करते हुए इक्विटी एवं डेट दोनों कम्पोनेन्ट को जोड़ सकते हैं इन ऐसेट क्लासेज में अपने इन्वेस्ट को बांटने से आपको फाईनेशियली उद्देश्यों के बेस पर रिस्क एवं रिवॉर्ड के बीच सिस्टम संतुलन बनाने मे हेल्प मिलती है
हर एक साल में अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ाऐं
आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रत्येक वर्ष इक्विटी एसआईपी अमांउट में एक बहुत छोटी सी भी बढ़ोतरी लॉन्ग टर्म में आपके अंतिम पोर्टफोलियों वैल्यू में बेहद बड़ा अंतर ला सकती है।