Central Govt Schemes Govt Jobs

Nrega Job Card Online Form 2024: अब ऑनलाइन प्रक्रिया से नरेगा जॉब कार्ड बनवाना हुआ आसान

Nrega Job Card Online Form 2024:- हेल्लो दोस्तों, यदि आप रोजगार के लिए अपना जॉब कार्ड बनाना चाहते है तो आपके लिए एक शानदार खबर लेकर आये है सरकार ने अब आपको घर बठे एक शानदार ऑनलाइन जॉब कार्ड आवेदन का सुनहरा मोका दिया है अब आप अपना जॉब कार्ड बना सकते है बिना किसी ग्राम पंचायत या सरकारी दफ्तर में जाये आपको केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है पहले इस कार्ड को बनाने के लिए आपको कई सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन सरकार ने इन सभी समस्या को ध्यान में रखते हुए जॉब कार्ड को ऑनलाइन बनवाने का आदेश जरी कर दिया है | यदि आप भी Nrega Job Card के लिए आवेदन करना चाहते है, या फिर ऑनलाइन जॉब कार्ड की समपूर्ण जानकारी के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये हम आपको विस्तार से सम्पूर्ण जानकरी बताने वाले है |

Nrega Job Card Yojana 2024 Overview 

योजना का नाम नरेगा जॉन कार्ड
साल 2024
किसने शुरु की भारत सरकार ने
योजना के लिए लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के जॉब कार्ड धारक
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
मिलने वाला लाभ गरीब परिवार को रोजगार उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/
Article Category Sarkari yojana

 

नरेगा जॉब कार्ड योजना क्या है 

भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसका नाम महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना रखा गया है यह योजना देश के सभी राज्यों में लागु है इस योजना की सहायता से ग्रामीण इलाको के मजदुर जो रोजगार प्राप्त करना चाहते है उन्हे एक वर्ष में न्यूनतम 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है ताकि उन्हे आर्थिक तंगी का सामना नही करना पड़े और उनके परिवार के पालन पोषण में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े सरकार ने नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में चक्कर नही काटने पड़ेगे आप अपने डिजिटल नरेगा जॉब कार्ड को भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य न केवल रोजगार उपलब्ध करना है इसके साथ सरकार गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देती है जिससे आसानी से गरीब परिवार अपना जीवन यापन कर सकता है |

नरेगा जॉब कार्ड से मिलने वाले लाभ

  • नरेगा जॉब कार्ड के तहत ग्रामीण इलाको के गरीब परिवार को रोजगार प्राप्त होता है |
  • भारत सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को कम करना एवं सभी गरीब परिवारों को रोजगार प्रदान करना है।
  • इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा एक जॉब कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है |
  • जॉब कार्ड के जरिये लाभार्थी को 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है। ताकि वह अपने आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें |
  • नरेगा योजना के तहत सरकार द्वारा रोजगार के लिए व्यक्ति को उनके क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा |

नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिये |
  • उम्मीदवार काम करने के लिए इच्छुक और कुशल श्रमिक होना चाहिए।

Nrega Job Card Rajasthan के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विविरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासवर्ड साइज़ फोटो

नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन के लिए आपको सबसे अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज खुल जाने के बाद आपको Data Entry का का विकल्प दिखाई देगा। इस सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने राज्य की लिस्ट देखाई देगी आप जिस राज्य्बके निवासी है उस पर क्लिक करे |
  • नये पेज पर आपको पूछे गए विवरण जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लाक, तहसील, user-id, पासवर्ड आदि दर्ज कर लेना है।
  • बाद में दिखाई दे रहे केप्चा कोड को दर्ज करना है |
  • लॉग इन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा इस पेज पर आपको Registration & Job Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर जॉब कार्ड का फॉर्म खुल कर आएगा आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर देना है |
  • फॉर्म को फिल करने के बाद सेव के आप्शन पर क्लिक करना है और यहाँ पर आपको घर के मुखिया का फोटो को अपलोड करना है |
  • इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। आप इसे अच्छे से सेव करके रख ले।

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024

  • आपके सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • फिर आप जॉब कार्ड के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • देखाई के रही राज्य में से आपके राज्य के क्लिक्प पर चयन करना है |
  • वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लाक, पंचायत चुने और अपने जॉब कार्ड का नंबर को चयन करे |
  • अंत में आप आसानी से अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |

नरेगा जॉब कार्ड से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है |

  • किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6127 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Posts

SBI Asha Scholarship Yojana 2024: Eligibility, Apply Online

SBI Foundation is the CSR branch of State Bank of India, SBI Foundation has released the notification of Asha Scholarship Program 2024, in which candidates will be given scholarships up to Rs 70000 For this scholarship, students of class 6th...

JKSSB JKP Constable Syllabus 2024: Exam Dates Out, Download PDF

JKSSB has released the syllabus for the Constable posts. The syllabus for each post has been released separately. In this article, we will share the JKSSB JKP Constable Syllabus 2024 for different posts like Executive Police / SDRF / IRP,...

SCI Recruitment Calendar 2024-25: Application process, Notification

The Supreme Court of India (SCI) has released the Recruitment Calendar for 2024-25. This calendar provides a detailed schedule for the recruitment process for various posts within the Supreme Court of India, such as Junior Court Assistant, Court Master, Senior...

CRPF Vacancy 2024: Without Exam, Application Process, Download Form

The official notification for the new recruitment of Sub Inspector (CRPF SI) in the Central Reserve Police Force has been released. After which the process of application for CRPF Sub Inspector has also started from October 9.  Candidates, if you...

CCRT Recruitment 2024: Notification issued, Apply Online, Last Date

Cultural Hymns and Training Center Delhi has issued a notification for recruitment to 22 posts of 12th pass, under which the posts of Accounts Officer, Administrative Officer, Editor, Video Editor, Documentation Assistant, Craft Instructor and Coordinator, Hindi Translator, Accounts Clerk,...

Western Railway Vacancy 2024: Notification Issued,Last Date Today

Western Railway has released the advertisement for a new recruitment. According to this, 5066 apprentice posts will be recruited. Tenth-pass candidates can apply. Online applications have been invited from candidates for this recruitment, and both women and men can apply....
MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024

MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024: Registration, Eligibility

The central government is providing financial assistance to the farmers doing animal husbandry to build animal sheds. If are running any animal husbandry, then you can take advantage of this scheme. The central government is providing financial assistance ranging from...

Data Entry Operator in Revenue and Disaster Department, 12th Pass, Apply Online

Revenue and Disaster Department Vacancy 2024: Government Job Update, Bumper Recruitment Notification is out for the post of Data Entry Operator in the Revenue and Disaster Department of Uttar Pradesh. According to the memorandum issued by the department, a total...

Aadhar Operator Supervisor Vacancy 2024: Apply Online, Last Date

Aadhar Operator Supervisor Vacancy 2024 Hello friends, if you are a 12th pass and you want to work on the post of Aadhar Operator Supervisor and you have computer knowledge, then this can be a golden opportunity for you because...
Writing Work Recruitment Jobs 2024

Writing Work Recruitment Jobs 2024: Earn 30- 40 Thousand At Home

Writing Work From Home Job 2024: If you are thinking of doing a work from home job, then content writing can be a good option for you. In today’s time, people are earning up to millions every month by doing...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *