PPF या Mutual Fund : जल्दी करोड़पति बनने के लिए कौन सा सही रास्ता चुने:- हेल्लो दोस्तों आप सभी को म्यूच्यूअल फंड और पीपीएफ के बारे में पत्ता चल चुका है लेकिन आपको यह बात समझ नहीं आई की इस दोनों में से कहाँ निवेश करने पर आपको तगड़ा रिटर्न प्राप्त हो सकता है आप परेशान हो गये कि किसी कितना रिटर्न मिलने वाला है तो आप सही जगह पर आये है क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको दोनों इन्वेस्टमेंट फंड के बारे में विस्तार से बताने वाले है यदि आप कई पर अपना पैसा निवेश करने जा रहे है तो सबसे पहले दो बातो को जान लेना जरुरी है की आपको निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा और साथ ही कितना जोखिम उठाना होगा इसके अलावा आपको समय अवधि की जानकारी होनी चाहिए तो यह सब जानने के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये हम एक एक करके दोनों के बारे में जानकारी देगे |
PPF मैं कितना मिलेगा रिटर्न
PPF में यदि आप निवेश करते हो तो आपको काफी हद तक बैंक से ज्यादा रिटर्न देखने को मिलेगा साथ ही इसमें आपको कम से कम जोखिम का सामना करना पड़ेगा और सुरक्षित रिटर्न प्राप्त कर सकते है यदि आप लंबे समय तक धेर्य रखने में सक्षम है तो यह इन्वेस्टमेंट आपके लिए काम का साबित हो सकता है ज्यादा रिटर्न पाने के लिए आपको इंतजार करना होगा यदि आप इसमें निवेश करते है तो आप अपनी निवेश की गई राशी अपने अनुसार बहार नही निकाल सकते है यह योजना पुरी तरीके से सुरक्षित है क्योंकि यह सरकार के अधीन कार्य करती है और खुद सरकार इसमें आपको गारंटी रिटर्न की गारंटी देता है इसी के साथ में आपको इसमें 150000 लाख रूपए तक टेक्स्ट की भी छूट मिलेगी आप PPF में कम से कम 500 रूपए से निवेश चालू कर सकते है |
इस स्कीम में आप दो तरीके से कमाई कर सकते है जेसे आप जो राशी निवेश करोगे उस पर जो ब्याज मिलेगा उस ब्याज पर और ब्याज मिलने वाला है कुल मिलाके आपको ब्याज पर ब्याज मिलने वाला है जितने समय के लिए आप आपकी अवधि समाप्त नही होती है तब तक रिटर्न मिलता रहेगा केवल आपको धेर्य रखना होगा इस परर आपको किसी भी प्रकार का जोखिम नही रहेगा आपको फिक्स्ड रिटर्न मिलने वाला है |
- पिछले एक साल में 50% से अधिक रिटर्न देने वाले मिडकैप म्यूचुअल फंड
- नुकसान को दूर भगाओ प्रॉफिट को गले लगाओ इस नए म्युचुअल फंड के अंदर पैसा डालकर
- Atal Pension Yojana: इस स्कीम के तहत कैसे पाएं 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन, यहां जानें क्या है तरीका?
- Solar Panel For Air Conditioner AC : कितने रुपये के सोलर सिस्टम पर चलेगा AC दिन रात बिना बिजली के!
म्युचुअल फंड में कितना मिलेगा रिटर्न
यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले यह जान लेना चाहिए की इसमें आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है म्यूच्यूअल फंड में आप दो प्रकार से निवेश चालू कर सकते है पहला आप हर महीने कुछ छोटी रकम से निवेश करे या फिर आप एक बड़ी केपिटल को एक साथ जमा कर सकते है इस तरीके से आप निवेश कर अपने अनुशार म्यूच्यूअल फंड से पैसा प्राप्त कर सकते है इसमें किसी भी प्रकार की निर्धारित निवेश सीमा नही है आप 1 वर्ष के अन्दर पैसा बहार निकाल सकते है और चाहे हो 20 वर्ष बाद पैसा बहार निकाल सकते है |
यदि हम म्यूच्यूअल फंड में रिटर्न के बारे में बात करे तो आप कम जोखिम के साथ निवेश करते है तो आपको लगभग 15% का रिटर्न मिलने वाला है अगर आप म्यूच्यूअल फंड में हर महीने 10 हजार रूपए की एसआईपी करते है तो करीबन आपको 12 से 15 फिसदी का रिटर्न मिलेगा यह निवेश आप लगातार 20 वर्ष तक करेगे तो आपको करीब 1.75 करोड रुपए के आसपास का रिटर्न मिलेगा जो की काफी शानदार होने वाला है इतना रिटर्न आपको PPF में कभी भी नहीं मिलने वाला है क्योकि म्यूच्यूअल फंड में आपको 5 वर्ष में 2 गुना रिटर्न मिलेगा वही देखा जाये तो पीपिफ में आपको यह रिटर्न 10 वर्षो में 2 गुना मिलने वाला है तो आप समझ गये की कोनसा इन्वेस्टमेंट आपको फायदा पंहुचा सकता है |