Sainik School Admission:- नमस्कार साथियों, देश के सभी बच्चों के माता-पिता अपने बच्चे का एडमिशन टॉप स्कुल में कराना चाहते है केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, आर्मी स्कूल, सैनिक स्कूल देश के टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल हैं इन सभी बड़ी स्कुलो में एडमिशन मिलना आसान बात नही है पहले सेनिक स्कुल में केवल लड़को का एडमिशन हुआ करता था लेकिन अब लडकियों के लिए सेनिक स्कुल की स्थापना की जा रही है भारत में 33 से ज्यादा सेनिक स्कुल है देशभर में कुछ और 38 स्कुलो को न्यू सेनिक स्कुल का दर्जा किया है भारतीय सेनिक स्कुल में परीक्षा के जरिय स्कुल में एडमिशन दिया जाता है | सेनिक स्कुल में एडमिशन लेने का किया फायदा है, सेनिक स्कुल में प्रवेश कैसे प्राप्त कर सकते है और सेनिक स्कुल से सम्पूर्ण जानकरी के लिए आप हामरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
सैनिक स्कूल में कौन एडमिशन ले सकता है?
ज्यादातर सेनिक स्कुल में आर्मी के बच्चों के लिए सिंटे रिज़र्व होती है सैनिक स्कूल भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के बच्चों की बेहतरीन शिक्षा के उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं यहाँ पर सिविलियन बच्चे भी एडमिशन प्राप्त कर सकते है जो भी बच्चा सेनिक स्कुल में एडमिशन प्राप्त करना चाहता है उन्हे एडमिशन प्रपात करने से पहले परीक्षा पास करनी पड़ती है आप सभी को यह जानकर ख़ुशी होगी की आम नागरिक के बच्चे भी सेनिक स्कुल में एडमिशन प्राप्त कर सकते है है लेकिन सेनिक स्कुल में दाखिला से पहले कुछ मापदण्डो के अनुसार अंक लाने वाले विद्यार्थी को सेनिक स्कुल में पढाई करने का मोका मिलता है |
-
RTE Online Form 2024: राइट टू एजुकेशन स्कीम स्कूल में कराएं अपने बच्चे का फ्री एडमिशन,ऐसे करें आवेदन
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कैसे होती है?
भारतीय सेनिक स्कुल में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा इसके लिए आपसे आवेदन शुल्क का भुगतान किया जायेगा सामान्य, ओबीसी और अन्य सभी वर्गों के छात्रों को सैनिक स्कूल आवेदन फॉर्म फीस 550 रुपये तय की गई है और वही एसटी और एससी के विद्यार्थी के लिए 400 रूपए की फॉर्म फ़ीस तय की गई है भारतीय सेनिक स्कुल की प्रवेश परीक्षा हर साल जनवरी में आयोजित की जाती है |
सैनिक स्कूल में एडमिशन का क्या फायदा है?
भारत में सभी अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला उन बड़ी स्कुल में नही करा सकते है जा पर लाखो रूपए की फ़ीस होती है सभी पेरेंट्स ऐसे अपने बच्चे का एडमिशन सेनिक स्कुल या फिर किसी अन्य सरकारी स्कुल में प्रवेश लेते है जा पर उन्हे टॉप लेवल की शिक्षा मिल सके सेनिक स्कुल में शिक्षा के साथ साथ अनुसासन और ट्रेंनिग भी प्रदान की जाती है वहां पर प्रवेश करने वाला हर बच्चा बेहतर इंसान बनने के साथ ही करियर में कई उपलब्धिया प्राप्त करता है |