500 रु निवेश की शुरुआत से बनेगा मोटा फंड, SIP सुपरहिट फार्मूला:- वर्तमान समय में म्यूचुअल फंड में निवेश करने की संख्या बढ़ रही है इस फंड में लोग अपना भरोसा जता रहे है क्योकि कम निवेश के साथ आप ज्यादा केपिटल बना सकते है अक्सर निवेशक SIP के जरिये निवेश चालू करते है लेकिन SIP से कितना फिक्स्ड रिटर्न मिलेगा इसकी कोई गारंटी नही है क्योकि हर म्यूचुअल फंड की रिटर्न रेट अलग होती है मार्केट के हिसाब से रिटर्न में कमी और वृधि होती है अक्सर देखा गया है म्यूचुअल फंड में 12% से अधिक रिटर्न प्राप्त हो जाता है यदि आप कई और इन्वेस्ट करते हो तो इतना रिटर्न मिलना मुस्किल है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम आपको 500 रूपए के निवेश से कितना फण्ड बनेगा इसकी पूरी जानकारी देने वाले है |
निवेश से पहले प्रॉपर प्लानिंग की आवश्यकता
यदि आप भी एसआईपी के तहत म्यूचुअल फंड में निवेश करते हो तो सबसे पहले आपको SIP में निवेश की प्रॉपर प्लानिंग होनी चाहिए आप बिना जानकारी के किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हो तो यह आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरुर लेनी चाहिए | SIP में कम निवेश से शुरुआत की जा सकती है भविष्य में आपको म्यूचुअल फंड से अच्छा पैसा इकटा किया जा सकता है आप कितने लम्बे समय तक SIP में निवेश करते है इसमें मुनाफा निवेश राशी पर नही बल्कि समय अवधि पर निर्भर करता है आप 500 रूपए के निवेश से लाखो का फण्ड बना सकते है हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है आप हमारे साथ जुड़े रहिये |
-
2024 में इन स्मॉल कैप फंड्स पे रखें नजर, मिल सकता है दोगुना रिटर्न
-
एक दो नहीं, बल्कि 5 तरह की होती हैं SIP, आइए जानते हैं ये कैसे करती हैं काम
-
Best Mutual Fund : कौन से म्युचुअल फंड बनाएंगे जल्दी करोड़पति
- हर 4 साल में दोगुना हो गया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न, हर साल भरती गई निवेशकों की झोली
-
म्युचुअल फंड से जल्दी करोड़पति बनने के लिए हर महीने कितना पैसा डालें
कैसे बनेगा 500 रूपए निवेश से लाखो का फण्ड
यदि आप sip से 500 रूपए के निवेश को शुरू करते हो तो आपको यह निवेश 25 से 30 वर्ष तक करना होगा हर वर्ष आपको इस राशी में 10% की बढ़ोतरी करनी होगी हम आपको उदारण के तोर पर समझाते है अगर आप इसमें 500 रूपए की राशी से शुरुआत करते हो तो आपको हर साल 10% राशी में बढ़ोतरी करनी होगी इसका मतलब प्रति वर्ष आपको 50 रूपए निवेश राशी में जोड़ना होगा 550 रु उस साल निवेश करना होगा। इसके बाद अगले साल 10% यानि की 55 रु इसमें और बढ़ाने होंगे ऐसे में 605 रु का निवेश अगले साल होगा। और इस प्रक्रिया को आपको 25 साल तक जारी रखना है जिससे आपकी कुल निवेश राशी 5 लाख 90082 रूपए होगी इस पर आपको 12% का का रिटर्न मिलता है आपको सिर्फ राशी पर ब्याज से ही आपको 1547691 रु मिलेंगे यदि आप इसमें 30 वर्ष तक निवेश करते है तो आपके निवेश पर ब्याज राशी में बढ़ोतरी हो जाएगी और 30 साल बाद कुल रकम 44,17,062 रु मिलेगी ब्याज दर में उतार चढाव भी देखने को मिल सकते है |