SIP को ये 5 फीचर बनाते हैं खास, निवेशक जमकर लगा रहे पैसा, जानिए एक्सपर्ट की राय:-हेल्लो दोस्तों इन्वेस्टमेंट को लेकर हर कोई सजग हो चूके हैं सभी अपने पैसे कही ना कही निवेश कर रहे हैं अभी हाल की ट्रेंड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लोग SIP के द्वारा निवेश में ज्याद रूचि ले रहे हैं क्या आपने भी SIP करा रखी हैं यदि नहीं तो करा लीजिये आइये जानते हैं क्या क्या बाते हैं जो SIP को इनता विशेष बनाती हैं और क्यों लोग इसमे इतनी रुची ले रहे हैं वो ससब कुछ जो आप जानना चाहते है
म्युचुअल फंड एसआईपी
एसआईपी में लंबी अवधि का दृष्टिकोण लेकर चला जाए तो चक्रवती ब्याज का जबरदस्त फायदा होता है विशेषज्ञो का कहना है कि SIP में कुछ खास बातें हैं जो इसे आम इन्वेस्टरो के बीच ज्यादा पॉपुलर बना रहा है
Mutual Fund SIP
शेयर बाजार ने इस माँह नया रिकॉर्ड बनाया बाजार में जारी इस बुल रन में म्यूचुअल फंड्स इन्वेस्टर भी जमकर पैसा लगा रहे हैं खासकर रिटेल इन्वेस्टर की ओर से ताबड़तोड़ खरीदारी जारी है इसका असर SIP इन्वेस्ट पर दिखाई दिया SIP इनफ्लो ने नया रिकॉर्ड बनाया है नवंबर माँह में SIP के जरिए कुल 17703 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट आया पहली बार SIP का आंकड़ा 17 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है लंबी अवधि में बड़ा कॉपर्स तैयार करने के लिए SIP एक अच्छा विकल्प है विशेषज्ञों ने SIP की ऐसी 5 खासियतें बताईं जो इसे और ज्यादा आकर्षक बना रही हैं
SIP के पांच खास फीचर
आसान निवेश:-SIP की पहली खास बात इन्वेस्ट की सहूलियत है निवेशक 500 रुपये प्रतिमाह से भी निवेश शुरू कर सकते हैं कुछ स्कीम्स में 100 रुपए और 150 रुपए से भी SIP की सुविधा है आपको इसमें निवेश के लिए बड़ी राशि की जरूरत नहीं होती है
Also Read
- Financial Planning for 2024: नए साल में इन 5 चीजों की कर लें गारंटी, जिंदगीभर साथ नहीं छोड़ेगा पैसा
- PPF Scheme: पैसे की फुल गारंटी, 500 रुपये जमा करने पर बन जाएंगे लखपति, नहीं लगेगा टैक्स
- देख लो सही जगह पैसा जमा करने का जादू, 1000 के बन गए 5.32 लाख रुपए देख लो तो सही
मल्टीपल SIP की सुविधा:-दूसरी बात इन्वेस्टर एक साथ कई SIP शुरू कर सकते हैं यानी अपनी रकम को अलग-अलग कैटेगरी में एक साथ इन्वेस्ट कर सकते हैं मल्टीपल SIP की सुविधा से इन्वेस्टरो को पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करने का अवसर मिलता है
निकासी आसान:-SIP में इन्वेस्टरो को जरूरत पर पैसे निकालने की सुविधा मिलती है किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में इन्वेस्टर SIP से विद्ड्रॉ कर सकते हैं हालाँकि निकासी को लेकर कुछ नियम है इसमें एक्जिट लोड जैसी बातों पर विशेष ध्यान देना होता है
मौजूदा SIP में भी एकमुश्त निवेश:-SIP में एक अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास कहीं से बड़ी राशि आ जाए तो आप अपनी मौजूदा SIP में एकमुश्त इन्वेस्ट भी कर सकते हैं
टैक्स की बचत:-इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स में SIP करने वाले इन्वेस्टरो को सेक्शन 80सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है हालाँकि इसमें 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है ELSS में निवेश करने के बाद 3 साल से पहले निकासी नहीं की जा सकती है
Disclaimer:- हम आपकी जानकारी के लिए बात दे की म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें साथ ही हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है वैसे हम आपको ये भी बता दे की हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है ऐसे में आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है और अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे