Top Mutual Fund for 2024 : 2024 में करोड़पति बनाने वाले 15 म्युचुअल फंड:- हेल्लो दोस्तों आप सभी को नये वर्ष की हार्दिक बढाई आप भी 2024 में करोड़पति बनने का सपना देख रहे है तो आप सही जगह पर आये है आज हम आपको 15 ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले है जिन्होंने आपको 2023 में अच्छा खासा रिटर्न दिया है और 2024 में अच्छा रिटर्न दे सकता है | अगर आप निवेश करते हो तो आने वाले दिनों में म्युचुअल फंड से तकड़ा मुनाफा कमा सकते है | क्योकि आने वाले समय में भारत में ज्यादा बढोतरी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से म्युचुअल फंड में भी काफी तगड़े रिटर्न देखने को मिलेंगे | आप भी टॉप म्युचुअल फंड के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |
Top Mutual Fund for beginners 2024
म्युचुअल फंड में निवेश करते से पहले आपको अपने जोखिम को भी समझ लेना चाहिए जाने म्युचुअल फंड के जोखिम के बारे में तो तीन तरह के म्युचुअल फंड होते हैं इन तीन तरह के म्युचुअल फंड में अलग-अलग तरह के जोखिम होते हैं और अलग-अलग तरह के फायदे होते हैं |
- पहले बड़े केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड आते हैं जिनमे आपको कम रिटर्न मिलता है और साथ ही जोखिम भी कम रहता है |
- दूसरे मिडकैप केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड होते हैं जिसमे आपको थोडा ज्यादा रिटर्न मिलता है लेकिन जोखिम भी ज्यादा होता है |
- तीसरे स्मॉल केपीटलाइजेशन वाले म्युचुअल फंड होते हैं जिनमे आपको रिटर्न भी बहुत ज्यादा मिलता है और साथ ही जोखिम भी बहुत ज्यादा होता है |
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से तीनो केपीटलाइजेशन के पांच पांच म्युचुअल फंड के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको 15 म्युचुअल फंड की पूरी जानकारी देगे और इन म्युचुअल फंड को समझने के बाद आप आसानी से निवेश कर सकते है |
Also Read
- हर 4 साल में दोगुना हो गया पैसा, इन 5 मिड कैप म्युचुअल फंड ने दिया शानदार रिटर्न, हर साल भरती गई निवेशकों की झोली
- SIP निवेश का जबरजस्त फार्मूला, 30 साल की उम्र में 3,000 रुपये का निवेश, 30 साल बाद मिलेगा 4.17 करोड़ रुपये
- मात्र 5 साल में 16 लाख रुपए बनाने का जुगाड़ देख लो
- Ayushman Card- अपने मोबाइल फ़ोन से घर बेठे बना सकते है आयुष्मान कार्ड, जाने पूरी प्रक्रिया
- देख लो सही जगह पैसा जमा करने का जादू, 1000 के बन गए 5.32 लाख रुपए देख लो तो सही
- Right Mutual Fund: देख लो सही म्युचुअल फंड मैं पैसा जमा करने का जादू 1 साल में मिलेगा 40% से ज्यादा मुनाफा
- 1 लाख के इंवेस्टमेंट को ऐसे बनाएं 1 करोड़, काम आएगा म्यूचुअल फंड का ये शॉर्टकट
- म्युचुअल फंड में हर महीने ₹2000 निवेश करके तैयार करें 38 लाख का फंड, समझे पूरी डिटेल
Top Small cap Mutual Fund for Beginner 2024
- महिंद्रा मैनुलाइफ स्मॉलकैप फंड (Mahindra Manulife Small Cap Fund) :– यह म्युचुअल फंड का बाजार में काफी ज्यादा प्रचलित है यह म्युचुअल फंड करीब 1000 करोड रुपए से भी ज्यादा का फंड संभालता है म्युचुअल फंड ने डायरेक्ट प्लान में 58.51% का रिटर्न दिया है 2023 के अंदर उम्मीद है कि आने वाले 2024 में भी यह म्युचुअल फंड ऐसा परफॉर्म कर सकता है इस म्युचुअल फंड में आपको कम से भी कम 35% के आसपास का रिटर्न मिलने की संभावना है।
- आईटीआई स्मॉल कैप फंड (ITI Small Cap Fund):- इस म्युचुअल फंड ने भी बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है बात करें म्युचुअल फंड के 1 वर्ष के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने 2023 के अंदर 55.46% का रिटर्न दिया है यानी की 2 वर्ष के अंदर यह म्युचुअल फंड आपके पैसे को डबल कर सकता है इतना दम रखता है यह म्युचुअल फंड
- फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड (Franklin India Smaller Companies Fund):- इस म्युचुअल फंड ने बीते दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है बात करें फंड के रिटर्न के बारे में तो इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 1 साल में 54.59% का रिटर्न दिया है। 2024 में भी अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है
- बंधन स्मॉल कैप फंड (Bandhan Small Cap Fund):- इस म्युचुअल फंड पर भी काफी ज्यादा व्यक्ति यकीन करते हैं बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 55.19% का रिटर्न दिया है।
- क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund) :- इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेश को की चांदी ही चांदी कर दी है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 50.19% का रिटर्न दिया है 1 वर्ष के अंदर।
Top 5 Midcap Mutual Fund
- महिंद्रा मैनुलाइफ मिड कैप फंड (Mahindra Manulife Mid Cap Fund):- इस म्युचुअल फंड में भी बीते दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड अपने निवेशकों को एक वर्ष में 46% के आसपास का रिटर्न दिया है |
- निपॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund):- इस म्युचुअल फंड ने भी पीछले दिनों में काफी अच्छा मुनाफा दिया है इस म्युचुअल फंड ने अपने निवेशक को एक वर्ष के अंदर करीब 46% के आसपास का रिटर्न दिया है।
- एचडीएफसी मिड कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड (HDFC Mid-Cap Opportunities Fund):- इस म्युचुअल फंड में भी अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने अपनी निवेशकों को 44.22% का रिटर्न दिया है।
- मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड (Motilal Oswal Midcap Fund):- इस म्युचुअल फंड पर काफी ज्यादा व्यक्ति यकीन करते हैं बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड में अपनी निवेशकों को 43.40% का रिटर्न दिया है।
- व्हाइटओक कैपिटल मिडकैप फंड (WhiteOak Capital Mid Cap Fund):- इस म्युचुअल फंड को वैसे तो बहुत कम आप भी जानते हैं लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी यह म्युचुअल फंड भी करीब करीब 1000 करोड रुपए से ज्यादा का फंड संभालता है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने निवेशकों को 46.37% का रिटर्न दिया है।
Top 5 Larg Cap Mutual Fund
- निपॉन इंडिया लार्ज कैप फंड (Nippon India Large Cap Fund):- इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेशकों को काफी सुरक्षित रिटर्न दिया है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने अपनी निवेशकों को 31.35% के आसपास का रिटर्न दिया है 1 वर्ष के अंदर सबसे कमल की बात यह है कि इतना ज्यादा रिटर्न निवेश को ने कम जोखिम पर कमाया है।
- एचडीएफसी टॉप 100 फंड (HDFC Top 100 Fund):- इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेश को की अच्छी खासी कमाई कराई है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो म्युचुअल फंड ने अपने निवेश को को 28.42% का रिटर्न दिया है।
- बंधन लार्ज कैप फंड (Bandhan Large Cap Fund):- इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेश को को 1 वर्ष के अंदर काफी शानदार रिटर्न दिए हैं बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो उसने अपने निवेशकों को 26.76% का रिटर्न दिया है।
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (ICICI Prudential Bluechip Fund):- इस म्युचुअल फंड ने भी कमाल ही कर दिया है म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो उसने अपने निवेशकों को 25.77% का रिटर्न दिया है।
- डीएसपी टॉप 100 इक्विटी फंड (DSP Top 100 Equity Fund):- इस म्युचुअल फंड ने भी अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है बात करें म्युचुअल फंड के रिटर्न के बारे में तो उसने अपने निवेशकों को एक वर्ष के अंदर 25.05% का रिटर्न दिया है जो की काफी अच्छा है।
जब मार्केट गिरावट के दौर से गुजरे तब उसमें सबसे कम गिरने वाले म्युचुअल फंड के बारे में बताइए ताकि लोगों का कम से कम नुकसान हो